तूमन- शान - यू ( 250 ईसा पूर्व ) - महान धनुर्धर हूणो का प्राचीन इतिहास
जिस समय चिन - वंश के नेतृत्व मे चीन एकता बद्ध हो रहा था उसी समय ( 250 ईसा पूर्व ) हूणो मे भी एकता पैदा हुई । चीन सम्राट की मृत्यु के बाद जो अराजकता पैदा हुई , उससे हूणो के प्रथम शान - यू - तुमन ने लाभ उठाया ओर ओर्दू तथा दूसरे प्रदेशो पर लूटमार की , ओर ओर्दूस को फिर से अपने जन की गोचर भूमि बना लिया ।
उतर से हूण आकर फिर पश्चिमी कानू - सू के निवासी यूचियो के पडोसी बन गये । तुमन का प्रभाव अपने जन पर बहुत था । किन्तु हूणो मे सबसे बडा शान - यू ( राजा ) उसका पुत्र माउदून हुआ बुढापे मे पिता ने अपनी तरूणी पत्नी के फेर मे पडकर ज्येष्ठ पुत्र माउ - दून को वंचित करके छोटे को राज देना चाहा ।
सोतेली माॅ ने माउ - दून को रास्ते से अलग करने के लिये उसने अपने पश्चिमी पडोसी यूची लोगो के पास अमानत रखा ओर फिर यूची- यो पर आक्रमण कर दिया । जिसका अर्थ यह था कि यूची माउदून को मार डालेगे लैकिन माउ- दून एक तेज घोडे पर चढ कर भाग निकला । पिता ने झूठी प्रसन्नता प्रकट करने के लिये माउ - दून को दस हजारी सरदार बना दिया ।
कहते हे कि माउ - दून ने मिडःली (गाने वाला बाण ) का आविष्कार किया था ओर माउ-दून शब्द भेदी बाण चलाने मे अभ्यस्त था ओर कई बार उसने इस कला का प्रदर्शन भी किया था । पिता की ( तूमन- शान - यू ) असामयिक मृत्यु के बाद माउदून शान - यू ( राजा ) बना ।
सन्दर्भ :--
1 . A Thousands years of tatars -- E. H. Parker, Sanghai - 1895
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें