रविवार, 31 जुलाई 2016

संसद भवन पर आतंकी हमले मे शहीद वीर गुर्जर | Saheed Veer Gurjars in Terrorist attack of Indian Parliament on 2001

संसद भवन पर आतंकी हमले मे शहीद वीर गुर्जर | Saheed Veer Gurjars in Terrorist attack of Indian Parliament on 2001

संसद भवन पर आतंकी हमले मे शहीद वीर गुर्जर | Saheed Veer Gurjars in Terrorist attack of Indian Parliament on 2001

जब 11 सितम्बर सन 2001 को तालिबानी आतंकियों ने अमेरिका के पेंटागन की इमारत को हवाई जहाज की टक्कर मारकर धवस्त कर दिया था तब सारा संसार विस्मित था कि सर्वशक्तिशाली समझे जाने वाले अमेरिका पर हमला करने का दुस्साहस किसको हो गया है।
कुछ दिनों के बाद स्पष्ट हो गया था कि यह सब ओसामा बिन लादेन की करतूत है।
उसी तर्ज पर पाक-प्रशिक्षित आंतकवादियों ने भारतीय संसद को उड़ाने का 13.12.2001 को उड़ाने का दुस्साहस किया वे सभी मंत्रियों,प्रधानमंत्री तथा सांसदों को मारना चाहते थे।
उस दिन आंतकवादी छद्मम वेश में कार में बैठकर आये थे कार पर दिल्ली पुलिस के चिन्ह लगा दिये थे।
उस समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें पहचान नही पायें तभी आंतकवादियों की कार ने महामहिम उपराष्ट्रपति की कार में हल्की सी टक्कर मार दी।
उस कार का ड्राइवर बिजेन्द्र सिंह हवलदार(गुर्जर)वहीं खड़ा था उसने उन्हें डाट दिया आतंकियों ने दनादन गोलियाँ बरसानी शुरु करदी।
संसद के प्रहरियों ने भी बड़ी मुस्तैदी से गोली चलानी शुरू करदी।
5 आंतकी वहीं ढ़ेर हो गये और एक भागने में सफल हो गया परन्तु संसद भवन को बचाने में भारत के भी सात जवान शहीद हो गये।
इन सात सपूतों में चार गुर्जर वीर थे।

जिनके नाम इस प्रकार है।
(1) श्री नानकचंद ए.एस.आई पलवल हरियाणा
(2) श्री महिपाल कांस्टेबल मथुरा उत्तर प्रदेश
(3) श्री बिजेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल ग्राम मोलड़बंद दिल्ली
(4) श्री वीरेन्द्र सिंह ग्राम टील्ला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

इन गुर्जर वीरों के बलिदान से यह सिद्ध हो जाता है कि गुर्जर जाति महान देशभक्त जाति है जिनके वीरों ने सदैव अपनी जान की परवाह न करके आक्रमणकारियों के इरादों को असफल करने का प्रयास किया है।


1 टिप्पणी: