गुर्जर प्रतिहार कालीन - ओसियां जैन मंदिर |
गुर्जर प्रतिहार कालीन - ओसियां जैन मंदिर । Gurjar pratihar's - Oshiya Jain Temple |
जोधपुर से 65 किलोमीटर दूर औसियाँ जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इन मंदिरों का निर्माण गुर्जर प्रतिहार शासकों द्वारा करवाया गया था।
गुर्जर सम्राट वत्सराज प्रतिहार (778-794 ईस्वी) के समय निर्मित महावीर स्वामी का मंदिर स्थापत्य का उत्कृष्ट नमूना है, इसके अतिरिक्त सच्चिया माता का मंदिर, सूर्य मंदिर, हरीहर मंदिर इत्यादि गुर्जर प्रतिहार कालीन स्थापत्य कला के श्रेष्ठ उदाहरण हैं। ये मंदिर गुर्जर प्रतिहार शैली में निर्मित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें